डकैत है राकेश टिकैत, पाकिस्तान व खालिस्तान से प्रेरित है किसान, कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद ने गिनाए भाजपा के साढ़े चार की उपलब्धियां -

बहराइच - कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा सांसद अक्षयवरलाल गोंड़ ने भाजपा के साढ़े चार साल पूरा होने पर प्रेस वार्ता किया। सांसद ने सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में सरकार के कार्यों का बखान किया तो वहीं धरने पर बैठे किसानों पर जमकर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि किसान आंदोलन राजनीति आंदोलन है। इनको पैसा कौन फंडिंग कर रहा है? कनाड़ा और विदेश से पैसा आ रहा है। किसान नेता राकेश टिकैत को सांसद ने डकैत बताया। सांसद ने कहा कि अगर किसान आंदोलन कर रहा होता तो हमें अनाज नहीं मिलता। देश और प्रदेश की हालत बिगड़ रही होती। जो आंदोलन कर रहे है। वह किसान नहीं राजनीतिक दल के लोग है। इन्हें खालिस्तान व पाकिस्तान से फडिंग की जा रही है। अब वहां पर भीड़ नहीं दिखाई दे रही है। राकेश टिकैत किसान नहीं डकैत है। प्रेस वार्ता में सीडीओ कविता मीना व एसपी सुजाता सिंह द्वारा सीयूजी फोन न उठाने को लेकर शिकायत की गई। फोन न उठाने के सवाल पर सीडीओ चुप्पी साधे रही। जनता के बीच विकास कार्यों को लेकर किसी तरह की चर्चा न करने की शिकायत भी सीडीओ की हुई। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह द्वारा एसपी के फोन न उठाने व जवाब न देने को लेकर भी सवाल कर पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठा।