चकिया -तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन, इस मामले पर डीएम ने जताई नाराजगी

चकिया तहसील में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन, इस मामले पर डीएम ने जताई नाराजगी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिला अधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न समस्याओं से संबंधित मामलों को जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सुनी। जिसमें कुल विभिन्न मामलों से संबंधित 139 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर डीएम और एसपी द्वारा केवल छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वहीं अन्य सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप दिया गया और 1 सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वहीं कुछ अधिकारियों लगातार कई बार शिकायत आने के बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा अधिकारियों द्वारा ऐसी शिकायत मुझे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इसके बाद उन्होंने सभागार कक्ष में सभी विभागीय अधिकारियों संग बैठक किया। निर्देश दिए कि जो भी फरियादी फरियाद लगाने आता है उसके समस्याओं को सम्मान पूर्वक बैठा कर सुना जाए।और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके। और फरियादियों के समाचार सुनना है किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोई शिकायत ना मिलनी चाहिए।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/चकिया उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीके द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे,डीडीओ पदम कांत शुक्ला, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव,वन विभाग के डीएफओ अधिशासी अधिकारी, मेंहीलाल गौतम, सहित तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।