चकिया- ब्लाक के इस सेक्रेटरी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर डीएम ने किया निलंबित 

चकिया ब्लाक के इस सेक्रेटरी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर डीएम ने किया निलंबित�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया विकासखंड के बुढ़वलगांव में पिछले दिनों सरकार द्वारा चलाई जा रही हर गांव गांव में बनावाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय के निर्माण की योजना के तहत गांव में ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसमें की मानक के अनुरूप कार्य ना होने एवं ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से आधा अधूरा निर्माण कार्य होने एवं भ्रष्टाचार करने की शिकायत ग्रामीणों ने पिछले दिनों जिलाधिकारी से की थी। जहां चकिया तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में तुमसे जिला अधिकारी संजीव सिंह के पास एक बार फिर पहुंचकर ग्रामीणों ने शिकायत की जिस पर तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी ने जांच कराकर ग्राम विकास अधिकारी श्री चंद्र को निलंबित कर दिया। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारण किया जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।