जिलाधिकारी ने किया उच्च प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर का निरीक्षण

बहराइच - जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय गजाधरपुर का निरीक्षण कर विद्यालय परिसर व भवन की साफ-सफाई, पठन-पाठन की गुणवत्ता, कक्ष-कक्षों की व्यवस्था इत्यादि का अवलोकन कर मौजूद शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात विद्यालय परिसर में चौपाल आयोजित कर उपस्थित ग्रामीणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, वैक्सीनेशन एवं शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में फीड बैक प्राप्त किया गया। चौपाल के दौरान कोविड-19 की दोनों डोज़ लगवाये जाने पर अन्नुल हक एवं मूलचन्द को सम्मानित भी किया गया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मौजूद ग्रामवासियों व किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए जागरूक करते हुए फसल अवशेष का बेहतर एवं वैज्ञानिक ढंग से प्रबन्धन किये जाने का सुझाव दिया। डॉ. चन्द्र ने किसानों को बताया कि आप लोग फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यन्त्र योजना के माध्यम से पर डिकम्पोज़ीटर, मल्चर, हैपीसीडर एवं रोलर इत्यादि यन्त्र अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। उप निदेशक कृषि ने कृषकों को सचेत किया कि पराली को जलाना संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए पराली इत्यादि का बेहतर प्रबन्धन कर किसान इससे भूमि की उर्वरा शक्ति में इज़ाफा कर सकते हैं। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कक्षा 06 से 08 तक की कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से त्रिभुज के प्रकार, स्वर-व्यंजन, मानव शरीर में हड्डियों की संख्या, प्राचीन शब्द का विलोम व पर्यावाची इत्यादि के बारे में सवाल पूछे। छात्र-छात्राओं की ओर से संतोषजनक उत्तर प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए टाफी-बिस्किट एवं स्टेशनरी इत्यादि का वितरण किया। डीएम ने शिक्षण स्टाफ को निर्देश दिया कि बच्चों गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान की जाय। उप जिलाधिकारी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. जंग बहादुर सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, ए.बी.एस.ए. संतोषी राणा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।