पसान वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने डाला भेड़ वालो की जान जोखिम में

पसान� �बीते दो तीन दिनों से 10 -15हाथियों का दल पसान वनपरिक्षेत्र के� पोड़ी कला� ,अमझर ग्राम पंचायत में डेरा जमाए हुए हैं और दल� किसानों के फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है ,यहां तक तो ठीक था परंतु पसान वनपरिक्षेत्र अधिकारी के सह पर� भेड़ वाले भी जंगल में डेरा जमाए हुए है ,मतलब साफ है� हाथियों के दल से इनका कभी भी सामना हो सकता है ,और लगता है� पसान रेंजर अपने थोड़ा से स्वार्थ के लिए भेड़ वालो के जान जोखिम में डाल दिए है क्योंकि कुछ दिनों पहले भी समाचारों में� भेड़ वाले जंगलों को पहुँचा रहे है नुकसान संबंधित खबर प्रसारित किया गया था परंतु धनबल के आगे कर्तव्य कमजोर पड़ गया और आज पर्यन्त तक जंगलों में राजिस्थानी भेड़ ऊँट वाले जंगलों को नुकसान पहुंचा रहे है� और कितना दिन ये शासन के नर्सरी पौध को चट करते है यह देखना है ,क्योंकि शासन के जो भी नियम है लगता है वह पसान रेंज में लागू नहीं होता है और यहाँ जंगलों को नुकसान पहुंचाने की पूरी छूट दी गई है ,