पनकी मे ज्वैलर्स की दुकान मे हुई लाखों की चोरी 

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).पनकी लोकनायक जनता बाजार पनकी कल्याणपुर रोड स्थित पनकी कटरा निवासी अनिल कुमार गुप्ता की कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है शुक्रवार रात अनिल दुकान बंद कर घर चले गए शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे और शटर खोला तो देखा कि दुकान के पीछे लगे कूलर को हटाकर लोहे की खिड़की को काटकर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने दुकान में रखी चांदी की मूर्तियां व कुछ सोने के आभूषण सहित करीब दो लाख रुपये का माल चोरी हो गया था। दुकानदार ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। सूचना पर पनकी पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुट गये। पनकी थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।