सफ़र वर्चुअल से वास्तव तक पुस्तक का लोकार्पण

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर प्रेस क्लब में ड़ा. परमजित कौर द्वारा लिखित पुस्तक,सफ़र वर्चुअल से वास्तव तक का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कला इंसान को पहचान देती है । हर इंसान का हुनर ही समाज को यह बताता है कि उसकी काबिलियत किसी की तारीफ़ की मोहताज़ नहीं होती । ऐसी ही एक पहचान डॉ. परमजीत कौर की हैं जो जानी मानी शिक्षाविद् के साथ-साथ समाज सेविका भी हैं, जिनकी कलम और कदम दोनों समाज को कुछ न कुछ महत्वपुर्ण योगदान करता है। आज उन्हीं की एक नायाब,सफर वर्चुअल से वास्तव तक,पुस्तक का विमोचन हुआ। जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने माने शायर, मुशायरौं की शान एवम् सेवानिवृत्त सहायक कमिशनर कस्टम एवं सेंट्रल एक्साइज फारूक़ जायसी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर शहर के जाने- माने समाजसेवी एवं पूर्व मंडलाधयक्ष लायंस क्लब श्रीगोपाल तुलस्यान और प्रसिद्ध चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं निवर्तमान रोटरी क्लब मंडलाधयक्ष दिनेश शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि दिनेश शुक्ल ने लाकडाऊन के साथ विर्चुअल की बढ़ती उपयोगिता और वास्तव की महत्ता पर लिखी पुस्तक की सराहना की । श्री गोपाल तुलस्यान ने परमजीत कौर के शहर और बाहर शिक्षा के क्षेत्र में किये योगदान एवं समाज के लिए किये कार्यो के विषय में बताया कि मुख्य अतिथि फारुख अहमद ने मानवीय संवेदना को इतनी नजदीक से महसूस करने के लिये परमजीत की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके द्वारा रचित पुस्तक को भी सराहा। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अदावल, प्रिंसिपल जया गौर, मुकेश जैन, सविता श्रीवास्तव और रमनप्रीत कौर ने अपने विचार व्यक्त किये। शहर के कई गणमान लोगों ने शुभ अवसर पर बधाईयाँ देकर अपना स्नेह व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि परमजीत लेखिका के साथ-साथ अच्छी चित्रकार और कुशल वक्ता भी हैं। बहुमुखी प्रतिभा के साथ-साथ आज इन्होंने एक कुशल और अच्छी लेखिका का भी खिताब हासिल कर लिया।कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का सराहना एवं समीक्षा के लिए धन्यवाद परमजीत कौर ने किया।