प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सांसद चुन्नीलाल साहू जी द्वारा बैग का किया विमोचन

सुवरमार(बागबाहरा):प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रचार प्रसार तथा प्रत्येक गरीब तक अन्न पहुंचाने के लिए आज दिनांक 18 अगस्त बुधवार को बागबाहरा ग्रामीण मण्डल की बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना राशन थैला (बैग) का विमोचन किया गया।


बैठक में मुख्य अतिथि सांसद महासमुंद लोकसभा श्री चुन्नीलाल साहू जी ने बताया कि प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देशभर में कोई गरीब भूखा नहीं सोए, इसके लिए यह योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि संयोजक, सहसंयोजकों व कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जिम्मेवारी सुपुर्द करते हुए अंतिम छोर पर बैठे गरीब तक बैग में राशन पहुंचाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवारों तक अन्न पहुंचाने के लिए ही कपड़े के बैग भी छपवाए है।
योजना के प्रचार प्रसार जिला सह संयोजक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद भाजपा नेता पवन पटेल जी ने बताया कि योजना के तहत जिलेभर सभी लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जाएगा। साथ ही योजना के प्रचार प्रसार के लिए मंडल स्तर पर संयोजक व सहसंयोजक मनोनीत किए जाएंगे तथा कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार की जिम्मेवारी सुपुर्द की जाएगी।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष बाला चन्द्राकरजी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए योजना में हो रही धांधली को उजागर किया।

बागबाहरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष व भाजपा युवा नेता पिलेश्वर पटेलजी ने अपने उद्बोधन में योजना का प्रचार प्रसार कर प्रत्येक गरीब परिवार को लाभ दिलाने व अन्न पहुंचाने का आह्वान किया।

आयोजित कार्यक्रम में सांसद चुन्नीलाल साहू जी, पीएम गरीब कल्याण योजना जिला सह संयोजक पवन पटेल जी, एतराम साहू जी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज बाला चन्द्राकरजी, पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मूलचंद साहूजी, किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रमेश पटेलजी, बागबाहरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल जी,
आदि ने बैग का विमोचन किया एवं आम जनों में वितरण हेतु शक्तिकेन्द्रों के संयोजकों को निर्देशित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल महामंत्री दिनेश चन्द्राकरजी व अजजा महामंत्री हरीश दीवान जी द्वारा बखूबी किया गया।

बैठक में प्रमुखरूप से मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू जी, पीएम गरीब कल्याण योजना जिला सह संयोजक पवन पटेल जी, एतराम साहू जी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज बाला चन्द्राकरजी, पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मूलचंद साहूजी, किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष रमेश पटेलजी, बागबाहरा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल जी, मण्डल उपाध्यक्ष चिंताराम साहूजी, महामंत्री दिनेश चन्द्राकरजी, महामंत्री मयाराम साहू जी, विशेष आमंत्रित आतिथी महामंत्री खल्लारी पूनम चन्द्राकरजी, मण्डल मंत्री लालसिंग नायकजी, मंत्री जीतू सागर साहू जी, महिला मोर्चा महामंत्री जान्हवी साहू जी, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि फरोदिया जी, अजा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश कुमार टाण्डेय जी, अजजा मोर्चा अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकरजी, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रेशन साहू जी, मण्डल मीडिया प्रभारी व युवा नेता पीताम्बर साहू जी, अजजा महामंत्री हरीश दिवानजी, अजा महामंत्री व युवा मोर्चा सदस्य हरीश जगत जी, वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम साहूजी, रेवाराम साहूजी, डिलेश्वर चक्रधारीजी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मोहित साहूजी, पूर्व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसन्ती सिन्हा जी, बिहारीलाल सिन्हा जी, युवा मोर्चा महामंत्री प्रकाश पटेलजी, दुर्गेश साहूजी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त पटेलजी, किसान मोर्चा से महामंत्री कौशल साहूजी, दीनबन्धु सेन जी, कमाता राम साहूजी, आसकरण साहूजी, सम्पतराम सेन जी, नन्दकुमार यादव जी, लखनलाल पांडे जी, हिरामन लाल साहूजी, कन्हैया ध्रुव जी, भीमराज चक्रधारीजी, संतोष कुमार साहूजी, दामोदर ठाकुर जी, घनिराम यादव जी, मिनालाल यादव जी, तेजन साहूजी आदि प्रमुख भाजपा पदादिकारी व कार्यकर्ता साथ ही बहु संख्या में ग्राम वासी सम्मिलित हुए।

कमलेश कुमार टाण्डेय