बलिया- जनपद में यहां की पुलिस ने दहेज हत्या मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार

बलिया- जनपद में यहां की पुलिस ने दहेज हत्या मामले में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

बलिया- जनपद में एसपी के निर्देश पर लगातार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है।

इसी क्रम में बांसडीह पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के निर्देशन में मनाया थाना की स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रहे हैं आरोपित बहदुरा निवासी शशिकांत प्रसाद उर्फ लहरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को कार्रवाई के क्रम में जेल भेज दिया।

वही इस संबंध में थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि आरोपित पर दहेज हत्या का अरोप है तथा वह कुछ समय से फरार चल रहा था।

चोरी की बाइक के साथ 1 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनियर- स्थानीय पुलिस ने बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सकलपुरा निवासी संजय राजभर को चोरी की बाइक संग मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। एसओ राजीव सिंह दुर्गीपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में संजय ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक को 15 अगस्त को रामजीत बाबा के स्थान से चोरी किया था। छानबीन में पुलिस ने बाइक स्वामी का पता लगाने के बाद सूचना दे दिया।