चकिया -नगर में यहां 180 लोगों का कैंप में हुआ वैक्सीनेशन, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा 

चकिया नगर में यहां 180 लोगों का कैंप में हुआ वैक्सीनेशन, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को पहली बार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें देर शाम तक 180 लोगों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए वैक्सीन लगवाया। वही वैक्सीनेशन के दौरान सबसे पहले 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया उसके बाद रजिस्टर पर नाम अंकित कर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।वहीं लोगों सहित स्वास्थ्य विभाग की महिला स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिना मास्क लगाए लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया गया।

बताते चलें कि विभूति नगर वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा द्वारा पांव पसारने को आतुर हुई कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वार्ड वासियों के वैक्सीनेशन के लिए नगर के सामुदायिक भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से उन्होंने कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगवाया। जिसमें वैक्सीनेशन कार्यक्रम में 180 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए वैक्सीनेशन कराया।वही वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी व्यक्ति नहीं लगाई गई। वह इन लोगों को वैक्सीन लगाने आई महिला स्वास्थ्यकर्मी एनएम हीरावती देवी, रिंकी सीएचओ एनएम रूबी द्वारा हाथ में गलव्स और मुंह पर मास्क लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाया गया। रहे लोगों द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।