मुस्कान फाउंडेशन द्वारा आया सावन झूम के ऑनलाइन प्रतियोगिता सम्पन्न

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).बुधवार को मुस्कान फाउंडेशन ट्रस्ट ने कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुए "आया सावन झूम के" हरियाली तीज का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पूरे भारत से प्रविष्टियां आई। जिनमें लखनऊ ,आगरा, फर्रुखाबाद प्रतिभागी प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजा और सावन के गीतों से की गई। सभी प्रतिभागियों के बीच सावन थीम पर अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके बाद कार्यक्रम की निर्णायक मंडल मिसेज इंटरनेशनल डजलर के ख़िताब से सम्मानित श्रीमती नैना सिंह चौहान के द्वारा हमारी डॉ मंजू जैन को मुस्कान तीज क्वीन 2k21 घोषित किया गया। अंताक्षरी प्रतियोगिता में एंकर शिवांगी द्विवेदी और सुहाग के सामान से संबंधित शब्दों से मनमोहन गाने गाकर श्रीमती आकांक्षा गुप्ता विनर रही। और हरे रंग से संबंधित प्रतियोगिता में माला सिंह विनर रही और लकी ड्रॉ की विनर सुनीता श्रीवास्तव रही। इन सभी प्रतिभागियों को श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव की तरफ से केक की बुकिंग पर 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा और फेमस ब्यूटी सलून मेकओवर की प्रीति रंजन ने सभी विजेताओं को 50% का डिस्काउंट देने का वादा किया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने घर से ही इस पूरे सोलह सिंगार करके कार्यक्रम का आनंद उठाया। और तीज के मनमोहक गीत रंगीलो सावन आयो रे सावन आयो के गीत गाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा गुप्ता, ममता श्रीवास्तव, नीलम सिंह ,यामिनी बाजपेई, सुरभि द्विवेदी, सीमा गुप्ता, प्रभा पांडे, कोमल गुनानी, एकता केसरवानी, पूजा मिश्रा, रीना जयसवाल आदि उपस्थित रहे।