सीएम योगी ने आखिर क्या कहा कुछ ऐसा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार में दे दी चेतावनी

सीएम योगी ने आखिर क्या कहा कुछ ऐसा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार में दे दी चेतावनी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अखिलेश यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा कि, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दे दी.

दरअसल एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके अब्बा जान कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. उनके अब्बा जान से योगी आदित्यनाथ का मतलब था अखिलेश यादव के पिता यानी मुलायम सिंह यादव

दरअसल बीजेपी एक बार फिर से हिंदू और मुसलमान के बीच वोटों का बंटवारा करके, ध्रुवीकरण की कोशिश करके, 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. मुलायम सिंह यादव को अखिलेश यादव के अब्बा जान कहने के पीछे भी शायद यही रणनीति रही होगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चेतावनी दी है. अखिलेश यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि, भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री जी को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए.

अखिलेश यादव ने आगे कहा है कि, कल का इंटरव्यू सुनना है. हमारा आपका मुद्दों पर झगड़ा हो सकता है. लेकिन हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हो तो तैयार रहना आपके पिता जी के लिए भी मैं कुछ कह दूंगा. इसलिए मुख्यमंत्री जी अपनी भाषा पर संतुलन रखें. इसके बाद अखिलेश यादव ने जिला पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पर धांधली का आरोप लगाया।