पत्रकार पर फर्जी मुकदमे के मामले ने पकड़ा तूल, 26 को पैदल मार्च निकालकर पुलिस रवैया का करेंगे विरोध,श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय -

बहराइच - श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की रविवार को बसंत स्टूडियो पर बैठक हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की। इसमें पत्रकार सलीम सिद्दीकी पर कोतवाली नगर में दर्ज फर्जी मुकदमा पर चर्चा की गई। बैठक में मंगलवार को मार्च निकालकर विरोध जताने का फैसला किया गया। कोतवाली नगर पुलिस ने 4 दिन पहले जमीन के मामले में सिद्दीकी को भी नामजद कर दिया था। जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इस बाबत 3 दिन पहले डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र डॉक्टर व एसपी सुजाता सिंह से मिलकर फर्जी मुकदमा दर्ज करने के मामले में कोतवाल मधुर नाथ मिश्रा को निलंबित करने व दूसरे दारोगा से विवेचना कराने की मांग की गई थी। आश्वासन के बाद भी कोई कदम उठाया ना जाने पर संगठन ने बैठक कर पुलिस प्रशासन की निंदा की। हेमंत मिश्र ने कहा कि या चौथे स्थान पर हमला है। बिना जांच के फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश निंदनीय है। अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही इस मामले में एसपी ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की तो संगठन विरोध करेगा। संजय मिश्रा ने कहा कि शासन के आदेश के बावजूद बिना जांच भू माफिया घोषित करना पुलिस की कल प्रणाली को दर्शाता है। महामंत्री प्रदीप तिवारी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर संगठन के मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो विभिन्न संगठनो से जुड़े पत्रकार सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। मंगलवार को शहर के घंटाघर चौराहे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शांति मार्च निकाल कर विरोध किया जाएगा। अनीस सिद्दीकी, ताहिर अहमद, प्रभंजन शुक्ला, ध्रुव कुमार शर्मा, राहुल यादव,अकलू श्रीवास्तव,सलीम सिद्दीकी, अनुराग पाठक,जावेद सिद्दीकी,अजीम मिर्जा, राजकुमार श्रीवास्तव व अन्य मौजूद रहे।