स्टाफ नर्सेज ने लिया संकल्प प्रदेश को बनाएंगे कोरोना मुक्त...

कुरुद/धमतरी:-प्रदेश भर के स्टाफ नर्सेज ने पूरे छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त बनाने एवं तीसरी लहर में लोगों को बचाने का संकल्प लिया है। संघ के जिलाअध्यक्ष घनश्याम बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्टाफ नर्सेज ने कोरोना की पहली वा दूसरी लहर में अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी निष्ठा से कोरोना से पीड़ित मानव की सेवा कर छत्तीसगढ़ राज्य को कोरोना कि पहली वा दूसरी लहर से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जिससे कई गंभीर मरीज लोग भी स्वस्थ होकर घर लौटे। कोरोना की तीसरी लहर में छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्टाफ नर्सेज प्रदेश की जनता को बचाने के लिए अपने जीवन का परवाह नहीं करेंगे पूरी निष्ठा सेवा भाव से अपने प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाएंगे। जब कोरोना संक्रमण बढ़ता है तो स्टाफ नर्सेज के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ जाती है जैसे भर्ती मरीजों को विशेष रूप से ऑक्सीजन लगाना ,इंजेक्शन लगाना ,दवाई खिलाना ,रक्तचाप, टेंपरेचर मापना ,ऑक्सीजन लेवल चेक करना, मरीज की विशेष जांच करवाना उनके हालात पर लगातार नजर बनाए रखना तथा चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशों को पूरा करने का कार्य स्टाफ नर्सेज करती है। कोरोना के बढ़ती लहर के दौरान स्टाफ नर्सेज को संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में आकर सेवा देना होता है जिसमें पीपीई किट पहनकर सेवा के सांप स्वयं को भी संक्रमण से बचाना पड़ता है।

स्टाफ नर्सेज का कार्य बहुत बढ़ जाता है। स्टाफ नर्सेज कई वर्षों से शासन प्रशासन से अपने पदनाम परिवर्तन और वेतन विसंगति दूर करने हेतु मांग कर रहा है। परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ ने इस प्रकार से पीड़ित मानव के सेवक स्टाफ नर्सेज का पदनाम अन्य राज्य एवं केंद्र के भांति परिवर्तित कर नर्सिंग ऑफिसर करने एवं उनके वेतन विसंगति को शीघ्र दूर करने की मांग किया है। इस दौरान, जिला उपाध्यक्ष शशि प्रभा बांड, सारिका वाल्टर, सचिव झरना ऊके, स्वप्नेश पाल, कोषाध्यक्ष अर्पण चिल्हाटे, ब्लॉक अध्यक्ष नेमा मारकंडे, सैल्विया लाल, विनयक कुमार यादव, मार्शल सोनबेर, ज्योति हीराधर, चुनेस्वरी साहू, कमलेश्वरी ध्रुव, अनु सिन्हा, श्रीमती निर्मला देवांगन, हितु रानी साहू आदि सदस्य उपस्थित थे।