चकिया ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन का कार्य शुरू, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस प्रशासन

चकिया ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन का कार्य शुरू, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस प्रशासन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- चंदौली जनपद में आगामी 10 जुलाई को होने वाले ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है।वही गुरुवार को चकिया स्थानीय विकास खंड परिसर में ब्लाक प्रमुख पद के लिए हो रहे नामांकन को लेकर प्रत्याशी पहुंच चुके हैं। और नामांकन का कार्य शुरू हो गया है। वहीं चकिया पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था है। और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसे नामांकन के दौरान कहीं अशांति आपसे अराजकता का माहौल ना फैल पाए। और शांति व्यवस्था कायम रहे।

इस दौरान चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह, बबुरी थानाध्यक्ष सतेंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक शिकार गंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, महिला कांस्टेबल रेनू सरोज सोनम कुमारी अर्चना सिंह, रागिनी यादव, सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।