Gonda,कटरा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद का पर्चा खरीदने गए सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी नोक झोक,जमकर चले ईंट पत्थर

ब्लाक प्रमुख का पर्चा खरीदने में सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुआ विवाद और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व पथराव हुआ। लाई 07, 2021 गोंडा के कटरा बाजार में ब्लाक प्रमुख का पर्चा खरीदने में सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ, इस फसाद में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे की गाड़ी के शीशे भी टूट गए ,मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वही उपद्रवी को रोकने के लिए पुलिस ने भी हवा में गोलियां चलाई। आपको बता दें कि प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव 10 तारीख को होने हैं जिसके लिए पर्चा खरीदने का कार्य शुरू हो गया है जिसे लेकर आज गोंडा के कटरा बाजार ब्लॉक पर भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ, एक दूसरे की भीड़ देखकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी होने लगी जिससे स्थिति बिगड़ गई , मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस ने दी हवा में गोलियां चलाई पूरे मामले में सपा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने फोन पर बताया कि भाजपा के लोग सपा प्रत्याशी को पर्चा नहीं करने दे रहे थे इसी को लेकर बवाल हो गया जिसने उनकी गाड़ी के शीशे भी टूट गए मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात है फिलहाल स्थिति काबू में है। इस प्रकार की घटना से एक बात तो सा बित कहीं ना कहीं सुरक्षा व्यवस्था में कमी जरूर रह गई जिसके कारण यह घटना हुई , घटना के बाद सपा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है।