चंदौली- जनपद में यहां वर्ल्ड डॉक्टर्स दिवस पर अम्बुज एवं सारिका ने लिया मरीजों को सस्ता इलाज कराने का प्रण*

*वर्ल्ड डॉक्टर्स दिवस पर अम्बुज एवं सारिका ने लिया मरीजों को सस्ता इलाज कराने का प्रण*

*पैसों के अभाव में किसी की साँसे रुकने नही दूंगी-सारिका*

*मरीजों को मिलेगा 30-40% तक सस्ता इलाज- सारिका*

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- कहते हैं कि बीमारी एक ऐसी बिन बुलाई मेहमान हैं,जो आपके घर बिना आपकी मर्जी के घुस आती है और आपके घर की सारी पूंजी खत्म कर देती है। ऐसे में कई लोग इलाज और पैसों के अभाव में दम तोड़ देते हैं।
ऐसे ही कुछ भयावह स्थिति हमने कोविड19 के सेकंड स्टेज में देखा कि कहीं सुविधाओं तो कहीं पैसों के अभाव में लाशों का ढेर लग गया। उसी स्तिथि में जनमानस की सेवा कर रहे अंबुज उपाध्याय जो कि लगातार लोगों की जान बचाने में चौबीसों घंटे लगे हुए थे, वहीं सारिका दुबे जो की खुद संक्रमित होने के बावजूद लोगो का भरपूर सहयोग कर रही थी। कोविड की विपदा में पैसों के अभाव में मरते हुए लोगो की पीड़ा ने एक सुंदर संकल्प को जन्म दिया।
सारिका एवं अम्बुज ने दृण निश्चय एवं योजना बनाकर संकल्प लिया कि वह मरीजों की साँसे पैसों के कारण रुकने नही देंगे,संकल्प लिया कि बहुत ही कम पैसों में अच्छे प्राइवेट अस्तपतालो में संस्था इलाज मुहैया कराएगी।योजना के अनुसार किसी भी मरीज को इलाज के लिए संस्था अगर भेजेगी तो उस मरीज को इलाज में औसतन 30-40 प्रतिशत तक छूट मिल जाएगा।
इसी संकल्प सपने को साकार करने के क्रम में कल बाबा काशी विश्वनाथ स्वास्थ सेवा संस्थान के सदस्यों ने विश्व डॉक्टर्स दिवस पर अपने प्लान को लेकर वाराणासी के प्रमुख हॉस्पिटल संचालकों से मिले एवं विश्व डॉक्टर दिवस की शुभकामनाये दी।हर्ष का विषय तब हुआ जब हॉस्पिटल संचालकों ने लोक कल्याण के भावना से इस मानवता रूपी हवन में अपना योगदान देने का वादा किया। जिसमें सबसे पहले सृजन हॉस्पिटल ,मैक्सवेल, ओमेगा, राजवती, लाइफ लाइन, केयर हॉस्पिटल,उपकार, मेडविन, एस- एस, पॉपुलर इस लोकहित के कार्य में सहयोग देने का वादा किया।जल्द ही यह सेवा वाराणासी एवं चन्दौली में शुरू हो जाएगी।