बागी बलिया का ये लाल देश की राजधानी दिल्ली में मिला चिराग पासवान से देखें इस रिपोर्ट को।

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय प्रवक्ता ग़रीबो की आवाज़ बागी बलिया के लाल फ़ज़ील अहमद देश की राजधानी दिल्ली में बिहार से सासंद लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान से मुलाकात कर जन अधिकार पार्टी के साथ आने का निवेदन किया।

इस मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो गयी है।

✍🏻रिपोर्टर मो सुफियान।