चकिया-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुरू किए न्याय आपके द्वार,12 मामलों का किया निस्तारण

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने शुरू किए न्याय आपके द्वार,12 मामलों का किया निस्तारण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया - ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा जनपद में सबसे पहले विभिन्न मामलों का निस्तारण करने के लिए न्याय आपके द्वार की मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा पुराने से पुराने मामलों को मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण कराया जाता है। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी उम्मीद जगी रहती है। जहां चकिया में आने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने गुरुवार को पहले दिन न्याय आपके द्वार की शुरुआत की। जिसमें उन्होने गलीमपुर, धन्नीपुर, अर्जीकृष्णार्पन सैदूपुर, इलिया, नगर पंचायत चकिया, लालपुर पीतपुर,इत्यादि गांव में पहुंचकर कई वर्षों से चल रहे विवाद के 12 मामले का निस्तारण किया। जहां पुराने भी बातें के मिनटों में हल हो जाने से लोग काफी खुश दिखे।

इस दौरान तहसीलदार फूलचंद यादव, सहित राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।