यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफ़सर्स एशोसियेशन की एक आवश्यक बैठक

गोण्डा-आज दिनांक 28 जून 2021 को कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा में यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफ़सर्स एशोसियेशन जनपद गोण्डा की एक आवश्यक बैठक राहुल श्रीवास्तव जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार आगामी स्थानांतरण के संबंध में व्यापक विचार विमर्श किया गया बैठक में सर्वसम्मति से निम्न निर्णय पारित किए गए
बिंदु संख्या 1-निजी स्थानांतरण चाहने वाले लिपिकों को स्थानांतरण उनके मांगी गई जगह पर किया जाए
-बिंदु संख्या दो- पति पत्नी दोनों के राजकीय सेवा में होने पर संबंधित कर्मचारियों का स्थानांतरण कदापि न किया जाय और यदि पति-पत्नी अलग-अलग जनपदों में कार्यरत हैं तो उनके प्रतिवेदन के आधार पर उनका स्थानांतरण एक ही जिले में किया जाए बैठक में जनपद गोंडा में इस प्रकार के तीन प्रकरण संज्ञान में लाए गए
दिवाकर मिश्रा .श्री बब्बन सिंह श्रीमती बबली सिंह, श्री प्रवीण सिंह,
बिंदु संख्या 3 -बैठक में निर्णय लिया गया कि शासनादेश दी गई व्यवस्था के अनुसार विकलांग कर्मचारियों का स्थानांतरण कदापि न किया जाय श्री धनीराम गुप्ता कनिष्ठ लिपिक राजकीय हाई स्कूल सहरिया कला गोण्डा द्वारा अवगत कराया गया कि वह एक विकलांग कर्मचारी हैं इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में आवश्यक सूचना प्रांतीय नेतृत्व के माध्यम से विभाग को भेजी जाए
बिंदु संख्या चार- जिन लिपिक भाइयों की सेवानिवृत्ति 2 वर्ष से कम है उनका स्थानांतरण न किया जाए व इस तरह के कर्मचारियों कि इसकी सूचना प्रांतीय नेतृत्व को दी जाए
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि विभाग द्वारा शासनादेश में दी गई व्यवस्था के विपरीत स्थानान्तरं किये जाते हैं तो इसके लिए प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशन में जो भी संघर्ष की रणनीति निर्धारित की जाएगी उसका पालन किया जाएगा एवं आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतरा जाएगा बैठक में राजकीय हाई स्कूल के साथियों द्वारा बताया गया कि उन्हें केवल मार्च 2021 तक का वेतन भुगतान हुआ है जो बजट आया था वह पिछला उधार चुकाने में चला गया जिस पर खेद व्यक्त किया गया और यह निर्णय लिया गया कि बजट आवंटन हेतु शासन व विभाग को अनुरोध पत्र भेजा जाए बैठक में संज्ञान में लाया गया की डाइट गोण्डा में केवल अप्रैल 2021तक का वेतन भुगतान हुआ है बैठक में डायट गोंडा व कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ जिसके लिए खेद व्यक्त करते हुए जनपद संगठन ने निर्णय लिया कि संगठन के महत्व को समझाने हेतु हम लोग संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करेंगे ताकि भविष्य में सभी बैठकों में शत-प्रतिशत भाई उपस्थित रह सके बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में प्रांतीय नेतृत्व दारा जो भी संघर्ष की रणनीति तय की जाएगी उसका पालन तन मन धन से किया जाएगा बैठक में राहुल श्रीवास्तव अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह ,सचिवविष्णु कुमार श्रीवास्तव पूर्व मंडल मंत्री गुलाम उस्मानी,धनीराम गुप्ता, भुवन कुमार सिंह ,बब्बन सिंह,राम राज भीम, प्रधान सहायक शिव श्याम मिश्रा वरिष्ठ सहायक, राजीव कुमार स्टेनो, वरुण गौरव जितेंद्र कुमार श्याम किशोर व श्रीमती बबली सिंह,टी एन मौर्य वरिष्ठ सहायक और कई राजकीय लिपिक अन्य उपस्थित रहे।