ग्राम नगला खैयातान में कोविड-19 कैंप ग्राम प्रधान नवीन कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में लगाया गया

ग्राम नगला खैयातान में कोविड-19 कैंप लगाया गया

रिपोर्टर- यूपी स्टेट हेड रंजीत कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

आज ग्राम नगला खैय्यातान मैं सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड इंडिया कोविड-19 के द्वारा गांव में कैंप लगाया गया और उसमें जैसे खांसी जुखाम बुखार बॉडी टेंपरेचर खुजली पेट दर्द एलर्जी जैसे विभिन्न बीमारियों की जांच एवं निशुल्क दवाई वितरण की जिसकी निगरानी ग्राम प्रधान नवीन कुमार कुशवाहा,डॉक्टर मुन्नालाल,डॉक्टर पचोरी,डॉक्टर खुशी,डॉक्टर डॉ वसंत पाल, डॉक्टर राजकुमार सहित सभी डॉक्टरों की निगरानी में पेशेंट को देखा गया और कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए सारे कार्य किए गए दवाई वितरण में कोई भी असुविधा नहीं हुई ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग किया और साथ ही साथ अपनी बीमारियों के इलाज का पूरा विवरण डॉक्टर टीम द्वारा दिया गया और कोविड-19 के बारे में भी पूरी गाइडलाइन दी गई जिससे आगे आने वाले तीसरी लहर कोविड-19 की रोकथाम के लिए कोविड-19 की दवा वितरण जा रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़के चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 डॉक्टर केके गुप्ता के प्रमाण पत्र के द्वारा द्वारा कोविड-19 की दवा वितरण की गई।