ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह व भाजपा नेता आनंद गौड़ के हाथों सोलर स्ट्रीट लाइट पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे -

बहराइच - मिहींपुरवा विकास खंण्ड क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम मंझाव मेंं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह मौर्य द्वारा मंगलवार को ग्राम सचिवालय भवन पर सोलर स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा भाजपाा नेता डॉ आनंद गौड़ उपस्थित रहे। सोलर स्ट्रीट लाइट वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत निधि से उपलब्धध कराए गए 40 सोलर स्ट्रीट लाइटों को ग्राम पंचायत समिति द्वारा चयनित गरीब ग्रामीणों परिवाारो को प्रदान किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुुुए डॉ आनंद गौड़ ने कहा कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के सघन जंगलों के किनारे स्थित ग्राम मझाव के ग्राम प्रधान द्वारा गरीब परिवारों को सोलर स्ट्रीट लाइट मुहैयाा कराया जाना एक सराहनीय पहल हैै। क्योंंकि जंगल के समीपवर्ती गांवों में अक्सर हिंसक जंगली जानवरोंं का आवागमन बना रहता है। घरों से बाहर जाने के दौरान रात में अंधेरा होने केे कारण ग्रामीण अक्सर हिंसक जानवरों केेेे हमले का शिकार का हो जातेे हैं। सोलर लाइट लग जाने से गांव में प्रकाश की अच्छी व्यवस्थाथा हो जाएगी। जिससे लोगों को जंगली जानवरों के हमले से बचाव मेंं सहायता मिलेेेगी।इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह मौर्य,ग्राम पंचायत सचिव जितेन्द्र वर्मा,डाॅ अमीरचंद,संजीव कुमार गोंड,चन्द्रभूषण सिंह, कल्याण सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।