रविवार को सुबह 8:30 से लेकर दोपहर 01:00 बजे तक शहर सहित ग्रमीण क्षेत्र मे बिजली सपलाई रहेगी बंद

बैकुण्ठपुर। बिजली विभाग के द्वारा रविवार को सुबह 08:30 से दोपहर 01:00 बजे तक शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सपलाई बंद रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार रविवार को शासकीय छुट्टी होनें के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे बारिष के मौसम आनें से पहले बिजली विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी सभी बिजली लाईनों का मरम्मत कार्य किया जाऐगा, ताकि आनें वाले बारिष के कारण उपभोगताओं को बिजली की समस्या न हो। शनिवार को भी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र मे सुबह 08:30 से दोपहर 01:00 बजे तक बिजली सपलाई बंद थी तो वहीं रविवार 20 जुन को भी मरम्मत कार्य हेतु बिजली सपलाई 08:30 से दोपहर 01:00 तक बंद रहेगी।

यह मोहल्ले रहेंगे प्रभावित-

स्कूलपारा, भट्टी पारा पानी टँकी, खुटहन पारा, कचहरी पारा, शकुंतला कॉलोनी, सिविल लाइन, एसपी ऑफिस वाली लाइन, एसईसीएल व रामपुर कॉलोनी, प्रेमाबाग कॉलोनी, पुलिस लाइन, जिला हॉस्पिटल एरिया, गढ़ेलपारा, कंचनपुर कोविड हॉस्पिटल क्षेत्र, भांडी एरिया, चौदहा क्रेशर क्षेत्र में कल बिजली कटौती रहेगी।