कन्हर नदी में बहकर आया महिला का शव, हत्या करके फेंके जाने की आशंका, शव की नहीं हो सकी पहचान, महिला के हांथ पैर में बना है गोदना, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर किया अंतिम संस्कार

बलरामपुर :-- बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इन्द्रावतीपुर जंगल के समीप कन्हर नदी में 16 जुन को बाढ़ में बहकर आया हुआ एक अज्ञात महिला का शव मिला है जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, प्राप्त जानकारी अनुसार मछुआरे ने नदी में शव दिखने की सुचना गांव के सरपंच को दी जिसके बाद इस मामले की जानकारी सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल को मिलने पर वह तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों से पुछताछ कर शव को पहचान करने की कोशिश की गई परंतु लंबे समय तक पानी में रहने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी पुलिस को आशंका है कि हत्या करके शव को नदी में फेंका गया है ग्रामीणों की उपस्थिति में शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के पश्चात सनावल थाना प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सनावल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृतिका महिला के शव में है लाल रंग की साड़ी, हांथ पैर में बना है गोदना।

सनावल पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अज्ञात मृतिका महिला के शव में लाल रंग की साड़ी हरे रंग का पेटीकोट छींटदार कत्थई रंग का ब्लाउज शव था महिला की उम्र लगभग 30-40 वर्ष के बीच है । महिला के हाँथ तथा पैर में गोदना बना हुआ है ।

सनावल थाना प्रभारी अमित बघेल ने लोगों से अपील कि है
नदी में बहकर आए हुए मृतिका महिला के संबंध में कोई जानकारी हो तो सनावल पुलिस का संपर्क नंबर 9479193813, 9009500750 व पत्रकारों के नंबर पर 9098198005 , 91098 80011
में फोन करके जरूर बताएं साथ ही कहीं कोई महिला गुमशुदा हो तो भी इन संपर्क नंबर पर फोन कर सुचना जरूर देवें