इस फीडर की बनी हुई है बुरी हाल नहीं मिलती है बिजली

ब्रेकिंग न्यूज़।

सोनाडीह फीडर की बिजली हुई गुल।

बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ता समेत ग्रामीण परेशान नाराज़ व आक्रोश।

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र सीयर विधानसभा व 71 लोकसभा सलेमपुर अंतर्गत अवाया विधुत उपकेंद्र से चल रहा सबसे लंबा फीडर जर्जर बिजली व्यवस्था से आए दिन लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

सोनाडीह फीडर की जर्जर बिजली व्यवस्था से बिजली उपभोक्ताओं व सोनाडीह क्षेत्र के ग्रामीणों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आखिर कब निज़ात मिलेगी इस जर्जर बिजली व्यवस्था से बिजली उपभोक्ताओं को।

उत्तर प्रदेश सरकार व विभागीय अधिकारियों की कब खुलेंगी आंखे।

सोनाडीह फीडर में बिजली कटौती आए दिन तकनीकी फाल्ट तकनीकी खराबी से बिजली लोगों को सही नही मिल पाती है आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा।

सोनाडीह फीडर में परेशानी जैसे कि जम्पर उड़ जाना,11000 हजार तार टूट जाना,लो बोल्ट्स हो जाना,हाई बोल्टेज हो जाना,जर्जर पोल टूट जाना,डिस पंचर हो जाना,बारिश हो जाना,आंधी हवा चल जाना जर्जर तार टूट जाना,बिजली के तार से पेड़ो की टहनियों का टच होना,पेड़ व पेड़ का डाल टूट कर बिजली के तार पर गिर जाना,आखिर इन सभी चीजों से कब निज़ात मिलेगा सोनाडीह फीडर के बिजली उपभोक्ताओं व सोनाडीह क्षेत्र के किसानों को।

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा हवा हवाई साबित होता दिखाई देता है सोनाडीह फीडर में।

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का कहना है कि बिजली भरपूर मिलेगी उत्तर प्रदेश की जनता व बिजली उपभोक्ताओं को पर सोनाडीह फीडर की जनता व बिजली उपभोक्ताओं को कब मिलेगी भरपूर बिजली आखिर कब तक ऐसी व्यवस्था से निज़ात मिलेगा सोनाडीह फीडर को।

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के आदेश का भी नहीं हो रहा है पालन सोनाडीह फीडर में।

पालन होता तो इस हालत से सोनाडीह फीडर के बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होती।

बेल्थरा रोड सीयर विधानसभा 71 लोकसभा सलेमपुर की सबसे जटिल समस्या है सोनाडीह फीडर और भी जटिल समस्या बनते जा रहा है सोनाडीह फीडर।

इस क्षेत्र में राज्य सभा सासंद इस छेत्र में विधायक इस क्षेत्र में लोकसभा सासंद फिर भी ये क्षेत्र अंधेरे में डूबा पड़ा हुआ है आखिर क्यों।

रिपोर्टर: वाजिद अली उर्फ़ सद्दाम।