मिट्टी खुदाई के दौरान पाषाण कालीन देवी की मूर्ति मिली -

बहराइच - फखरपुर विकास खंड के बौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भदवानी स्थित एक मंदिर के निकट किसान अपने खेत में ट्रैक्टर से मिट्टी निकलवा रहा था,तभी खेत में बहुत पुरानी मूर्ति दिखाई दी। किसान ने मूर्ति के ऊपर लगी मिट्टी को हटाया तो वह बहुत पूरानी मूर्ति के रुप में दिखाई दी।बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल निवासी बडकन्ने का खेत भदवानी गांव के पास के मंदिर के निकट है बडकन्ने ट्रैक्टर के साथ मिट्टी निकलवाने खेत गये थे तभी मिट्टी निकालने वाली मशीन में मूर्ति फंस गयी पास जाकर देखा तो मूर्ति किसी पाषाण कालीन देवी की लग रही थी।इस घटना की सूचना कई गांव में आग की तरह फ़ैल गयी।मौके पर सैकड़ों संख्या में लोग देखने के लिए पहुंच गये। इस घटना की सूचना बौंडी पुलिस मौंके पर पहुंच गयी काफी प्रयासो के बाद भी ग्रामीणो ने मूर्ति पुलिस को नही दी।इस की जानकारी अन्य विभागीय अधिकारियों को भी दे दी गई है।