चकिया- क्षेत्र में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने वाले किसानों को घर पर ही किया गया अरेस्ट 

चकिया क्षेत्र में संपूर्ण क्रांति दिवस मनाने वाले किसानों को घर पर ही किया गया अरेस्ट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत आज अखिल भारतीय किसान सभा और पूरे देश के किसान संगठन,तीनों कृषि कानून के खिलाफ संपूर्ण क्रांति दिवस मना कर तीनों कृषि कानून की प्रतियां सभा,मीटिंग, प्रदर्शन करके जलाने की घोषणा के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री लालचंद सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया है। इस सम्बन्ध में लालचंद सिंह ने कहा कि सरकार की नीति जो किसानों को हाउस अरेस्ट करके आंदोलन को रोकने की है या किसान आंदोलन नहीं होने देना चाहती। किसान संगठन के लोग आंदोलन को हर हाल में करके ही रहेंगे।मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रही है यहां तक की सरकार ने महामारी में किसानों और आम जनता को जो टीकाकरण होना चाहिए जो वैक्सीन व दवा उपलब्ध होनी चाहिए उसकी व्यवस्था तक नहीं कर पा रही है और यहां तक कि किसान के गल्ले की खरीद तक नहीं हो पा रही है। इससे किसान और भी आक्रोशित है लेकिन सरकार हर हथकंडा अपना कर आंदोलन को रोकना चाहती है यह नहीं होने दिया जाएगा ।बताया जा रहा है कि किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड परमानंद को भी घर पर हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।