परमजीत सिंह सरना ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टॅलिन को शिकायत पत्र लिख कर बीड़ी के बंडल पर सिख गुरु के चित्र का प्रयोग कर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने कि माँग की


परमजीत सिंह सरना ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टॅलिन को शिकायत पत्र लिख कर बीड़ी के बंडल पर सिख गुरु के चित्र का प्रयोग कर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने कि माँग की

नई दिल्ली 31 मई, (मनप्रीत सिंह खालसा): वेल्लोर की बीड़ी बनाने वाली कंपनी को अपने आपत्तिजनक मार्केटिंग तरीको की वजह से सिख समुदाय के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।
मामला तमिलनाडु के गुरतेज टोबैको कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है।जिसमे उत्पादक अपने पैकेट के ऊपर सिखो के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के जैसे चित्र का प्रयोग करके बेच रही है। जानकारी हो कि सिख सिद्धान्तों के अनुरूप तम्बाकू सहित दूसरे नशा पदार्थो का सेवन करना सख्त मना है। जिसकी वजह से सिख समुदाय की भावना आहत हुयी है।

मामले को संज्ञान लेते हुए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली ने तमिलनाडु के मुख्मंत्री एम.के स्टॅलिन को पत्र लिखकर अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की।
शिअदद पार्टी प्रधान परमजीत सिंह सरना ने भी अपने सोशल मीडिया चैनल से तमिलनाडू के मुख्यमंत्री,पुलिस प्रमुख इत्यादि को टैग करके अपनी शिकायत दर्ज की।

इस पूरे मामले में अभी तमिलनाडु सरकार या पुलिस महकमे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आयी है।