गंगा प्रहरी के सूचना पर गंगा में उतराये हुए शव का तत्काल शिनाख्त के साथ कारवाई हुआ।

भारतीय वन्यजीव संस्थान से प्रशिक्षित गंगा प्रहरी स्पेयरहेड, गंगा ग्राम निगरानी समिति सुजाबाद वाराणसी अध्यक्ष गंगा प्रहरी दर्शन निषाद के नेतृत्व में गंगा के समस्त घाटों पर निगरानी कर रहे हैं किसी भी प्रकार का शव गंगा में नहीं बहाना है तत्काल कार्रवाई करना है कोविड-19 से मृत शवों को जलाना है । गाय, भैंस या कोई पशु मृत हो जाता है तो भी गंगा में नहीं बहाना है गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखना है तो गंगा में कूड़ा - कचरा ,फोटो- फ्रेम ,शीशा नहीं फेंकना है । मूर्ति या शव को विसर्जित नहीं करना होगा । वाराणसी के गंगा प्रहरी जागरूकता के माध्यम से स्लोगन के माध्यम से निगरानी समिति के माध्यम से पंचायत के माध्यम से जन-जन को जागरूक कर रहे हैं ! जिला गंगा समिति के सदस्य दर्शन निषाद ने बताया कि जिलाधिकारी साहब की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना जिले में पर्यावरण संरक्षण से लेकर गंगा स्वच्छता एवं राष्ट्रीय जलीय जीव डॉल्फिन के संरक्षण तक कार्य कर रहे हैं ।