एक दिवसीय स्वास्थ जागरूकता शिविर,

सवांददाता दिलीप जादवानी कुरुद:-एनएसएस अनुभाग आईटीआई कुरुद एवं सिविल हॉस्पिटल कुरुद द्वारा संस्था सभागार में स्वास्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे सीएचसी कुरुद से समीर मसीह, प्रवीण बिंझवार उपस्थित हुए, और उन्होंने एच आई वी और एड्स के बारे मौजूद स्वयं सेवकों को एच आई वी बीमारी के कारण एवं उसके रोकथाम के संबंध में जानकारी दिया गया साथ ही एक उक्त विषय हेतु एक प्रश्न संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमे 100 स्वयं सेवकों ने भाग लिया, संगोष्ठी में प्रथम स्थान सूरज साहू व्यवसाय फिटर द्वितीय क्रमशः तृतीय स्थान दीपांशु चंद्राकर व्यवसाय फिटर और परमेश्वर व्यवसाय आईटी ने प्राप्त किया, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल कुरुद के द्वारा पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रेम कुमार सोनी के साथ संस्था के प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस एस पाबला,श्री अभिषेक ठाकुर, श्रीमती नीना मैथीव, सुश्री हेमेश्वरी सोनवानी, श्रीमती मिनती बेज, श्रीमती माधवी गोस्वामी एवं समस्त स्टाफ तथा 100 एनएसएस के छात्र छात्राएं उपस्थिति हुए तथा स्वयं सेवकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।