नोडल अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत बभनी सैदा व कन्टेमेन्ट ज़ोन राजेन्द्र नगर का निरीक्षण

बहराइच - नोडल अधिकारी डाॅ. हरिओम ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के साथ विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत बभनी सैदा व नगर पंचायत रिसिया के कन्टेमेन्ट जोन मोहल्ला राजेन्द्र नगर का निरीक्षण कर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं एवं निगरानी समितियों की गतिविधियों का जायजा लिया। ग्राम पंचायत बभनी सैदा के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रिसिया में ग्राम की निगरानी समिति के सदस्यों से घर-घर जांच, ग्राम में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एवं उनके उपचार की व्यवस्था मेडिकल किट का वितरण आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करें और लक्षणयुक्त पाये जाने पर उनकी जांच अवश्य कराये। साथ ही घर-घर भ्रमण के दौरान वैक्सीन का महत्व बताकर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी करें। इसके उपरान्त उन्होंने नगर पंचायत रिसिया के कन्टेनमेण्ट जोन राजेन्द्र नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ईओ शैलेन्द्र मिश्रा को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार समुचित साफ-सफाई, सेनिटाइजेशन आदि का कार्य कराये। निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि वार्ड में घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच करे और लक्षण पाये जाने पर उनकी जांच भी करायें। भ्रमण के दौरान लोगों के टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करें। नोडल अधिकारी ने क्षेत्रीय सभासदों से टीकाकरण कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान करने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि लोगों को बतायें कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण लगवाना आवश्यक है। इस अवसर पर एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सीओ पयागपुर के.पी. भारती, पीओ. डूडा संजय कुमार सिंह, बीडीओ रविशंकर प्रधान, एम.ओ.आई.सी. रिसिया डाॅ.अतुल श्रीवास्तव,लाइजनिंग आफिसर/आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।