चंदौली-नक्सल क्षेत्र में यहां एसपी व सीओ के हाथों खिलौना पाकर खुश हुए बनवासी बस्ती के बच्चे

नक्सल क्षेत्र में यहां एसपी व सीओ के हाथों खिलौना पाकर खुश हुए बनवासी बस्ती के बच्चे

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- एसपी अमित कुमार व सीओ श्रुति गुप्ता ने नौगढ़ के वनवासियों को मेडिकल किट के साथ बच्चो को बाटे खिलौने साथ ही एसपी ने जवानों के साथ जंगलों में किया कांबिंग कर वहा मौजूद लोगों की समस्या सुनी।

जहा आज जिले में हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। तेज रफ्तार से हो रही अंधी व वारिस के बीच पहुच कर जनपद के नक्सल प्रभावित थाना चकरघट्टा व नौगढ़ के आसपास के जंगलों में पीएसी व पुलिस के जवानों के साथ सघन कांबिंग किया।

साथ गांव के लोगों को कोविड-19 के बारे मे लोगो को जागरुक कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया। उसके उपरांत कोविड19 समन्धित मेडिकल कीट वितरण किया।

साथ ही छोटे बच्चों को खिलौने भी दिए गए वही एसपी चन्दौली के हाथों खिलौने पाकर बच्चों बहुत खुश नजर आए।इस दौरान भारी पीएसी व पुलिस जवानों के साथ मौजूद रही।