लौकडाउन के दौरान शराब की अवैध तस्करी ..."> लौकडाउन के दौरान शराब की अवैध तस्करी ..."> लौकडाउन के दौरान शराब की अवैध तस्करी ...">

लौकडाउन के दौरान शराब की अवैध तस्करी करते हुये दो आरोपियों को 3312 पब्बे के साथ किया गिरफ्तार

लौकडाउन के दौरान शराब की अवैध तस्करी करते हुये दो आरोपियों को 3312 पब्बे के साथ किया गिरफ्तार

करौली/ मदन मोहन भास्करपुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द व उप अधीक्षक मनराज मीना के निर्देशन में लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को खेडा चौकी एनएस 11 बी पर नाकाबंदी कर हरवेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र रमेश सिंह निवासी सुवेदारकापुरा एवं सुनील उर्फ लाला राजपूत पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मग थाना कंचनपुर जिला धौलपुर को उपयोग में लिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि पिकअप को चैक किया तो पीछे डाला खाली था मगर पिकअप की बॉडी के अंदर स्कॉमनुमा बॉक्स बना हुआ था जिसको चालक से खुलवाकर चैक किया गया तो स्कीनुमा बॉक्स के अन्दर 69 पेटी कुल 3312 फ्रुटीनुमा रोयल क्लासिक विस्की के पब्बे मिले। उक्त आरोपियों से शराब के बारे में जानकारी की गयी तो अवैध शराब को हिण्डौन तस्करी कर वहाँ से लाकर धोलपुर ले जाना बताया।
अबैध शराब के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में मासलपुर थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह , अशोक कुमार हैड कांस्टेबल,पवन कांस्टेबल,राजेश कांस्टेबल,सतराम, सुभाष ,दीपक,चालक राकेश आदि रहे

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/