शहर की बेटी अकिता यादव जरूरतमंदो की सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही मदद

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर के पशुपति नगर निवासिनी अंकिता यादव जनता की जान की मसीहा बन रही ह शहर की बेटी अकिता यादव जरूरतमंदो की सोशल मीडिया के माध्यम से मदद कर रही ह जो कि हमेशा से ही समाज सेवा में आगे रही है वही कोरोना जैसी घातक बीमारी मे भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों की काफी मदद कर रही हैं अंकिता लगातार लोगों की मदद सोशल मीडिया के माध्यम से करती है उन्होंने बताया कि आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपने दर्द को बयां करते हैं इस समय ऑक्सीजन की कमी व अस्पतालों में बेड की कमी है को लेकर जनता फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से मदद मांग रहे हैं इसी बीच शहर की बेटी अंकिता यादव ने जनता की मदद करना शुरू किया व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से लोगों की मदद कर ऑक्सीजन की व्यवस्था व अस्पतालों में जगह दिला कर एक छोटी सी मदद कर रही हूं औरों से भी अपील कर रही हूं कि वो भी एक दूसरे की मदद को आगे आये वही उन्होने अपील की कि जो लोग भी करोना से सही हो चुके है वह कृपया अपना प्लाज्मा देकर दूसरों की जान को बचाए क्योंकि ऐसी दुःख भरी घड़ी में एक दूसरों के काम आना ही मानवता है हम लोगों को एक दूसरे का साथ देकर लोगों की जान बचानी चाहिए कृपया जो लोग भी सही हो चुके हैं वह अपना प्लाज्मा दान करके किसी का जीवन बचाये। और ऑक्सीजन सिलेंडर को घर पर बैकअप के तौर पर ना रखें क्योंकि जरूरतमंद को इस टाइम ज्यादा जरूरत है वही इस मदद पर लोगो ने उनकी बहुत प्रशंसा की।