शेरपुर के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को..."> शेरपुर के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को..."> शेरपुर के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को...">

शेरपुर के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को किया भोजन वितरण

शेरपुर के युवाओं ने जरूरतमंद लोगों को किया भोजन वितरण

हिण्डौन सिटी/ मदन मोहन भास्कर । करौली जिले के हिण्डौन उपखण्ड के गाँव शेरपुर के युवा जयपुर में भोजन वितरण कर रहे है।
वैश्विक कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रदेश में शख्त लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में गरीबों के रोजगार बंद हो गये है जिससे गरीब परिवारों को भोजन व्यवस्था करना व परिवार का लालन पालन करना कठिन हो रहा है । कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसलिए जयपुर में शेरपुर के युवाओं ने अपनी टीम के साथ रोजाना 300-400 परिवारों को निशुल्क भोजन के पैकेट मुहाना मंडी, थड़ी मार्केट ,गुर्जर की थड़ी, दो सौ फीट रोड,टोंक फाटक, महारानी फार्म हॉउस,मानसरोवर रीको कांटा आदि स्थानों पर लोगों के लिए भोजन वितरण कर रहे है।
सतवीर चौधरीनेे बताया कि यह काम करने से उनको वो खुशी मिलती जो लाखों रुपये खर्च करने से भी नहीं मिलती है तथा युवाओं में भी जोश उत्पन्न होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़कर अपने आसपास कोई भी भूखा नहीं सोने देंगे।
उमेश शर्मा ने बताया कि युवाओं का मानना है कि इस संकट की घड़ी में सभी को मिलकर ये देखना चाहिए की हमारे आस पास कोई इंसान भूखा नहीं रहना चाहिए।
भोजन वितरण में सतवीर चौधरी शेरपुर,उमेश शर्मा शेरपुर,अशोक ,देवराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

सबसे पहले खबर देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पेज को फॉलो करें एवं लाइक,कमेंट्स व शेयर करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/