सीयर ब्लाक बलिया जनपद के इस गाव की कमान संभालेंगे गाव की सरकार अब चलाएंगे दीपक भैया।

सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत बुद्धिपूर चंदायर कला से ग्राम प्रधान चुने गए सत्यप्रकाश पासवान (दीपक भैया)

उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत बुद्धिपूर चंदायर कला की कमान अब सत्यप्रकाश पासवान दीपक भैया की हाथों में होगी।

ग्राम पंचायत बुद्धिपूर चंदायर कला की जनता ने अपना नया प्रधान सत्यप्रकाश पासवान को चुना।

इस बड़ी जीत से समर्थकों ने सत्यप्रकाश पासवान को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तो वहीं गाव की जनता भी काफी उत्साहित दिखाई दी।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान युवा चेहरा युवाओं की आवाज़ गाव की शान सत्यप्रकाश पासवान दीपक भैया ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं हमारे ग्राम पंचायत बुद्धिपूर चंदायर कला के जनता जनार्दन की है हम अपने ग्राम वासियों को धन्यवाद देता हूं उनका सुक्रिया अदा करता हु।

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश पासवान दीपक भैया ने कहा कि मैं पूरा निष्ठा व निष्पक्षता के साथ गाव का विकास कार्य करवाऊंगा और अपने ग्राम पंचायत का चौमुखी विकास करूंगा।

रिपोर्टर मो सुफियान।