जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां, शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में लगे रोक

बैकुण्ठपुर। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्यां में बढ़ोत्तरी हो रही है। शासन-प्रशासन के द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के चेन तोड़नें के लिए कलेक्टर कोरिया के द्वारा 16 मई तक जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके बाद भी प्रतिदिन संक्रमितों की संख्यां में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में कंटेनमेंट जोन होनें के बाद भी शादि ब्याह सहित अन्य कार्यक्रम भी लगातार हो रहे हैं, जिसके कारण भी कोरोना संक्रमितों की संख्यां में बढ़ोत्तरी सोनें का कारण माना जा सकता है, क्योंकि किसी भी भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण बैकुंठपुर शहर में हो रही एक शादी कार्यक्रम में देखा जा सकता है जहां लगभग सौ से डेढ़ सौ लोग एकत्रित हुए हैं उनमें से कई लोग मास्क भी नहीं लगाए है ना ही वहां सेनीटाइजर की भी व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि अनुभाग अधिकारी राजस्व से आदेश लेते समय स्पष्ट आदेशों में लिखा हुआ है कि सैनिटाइजर करना मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग अति आवश्यक है। जिसके बाद भी कलेक्टर कोरिया के आदेशों की लगातार धज्जियां उडाई जा रही है। कुछ लोगों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि शादी विवाह या अन्य बड़े कार्यक्रमों को करने हेतु प्रशासन के द्वारा आदेश भी दिया जा रहा है इसलिए भी लगातार करोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसे तत्काल प्रशासन के द्वारा बंद कर देना चाहिए ताकि कोरोना की रफ्तार रुक सके।