कबीरपुर की समस्त जनता का बहुत बहुत शुक्रिया समीर मुशर्रफ उर्फ फरान युवा प्रधान 

कबीरपुर की समस्त� जनता का बहुत बहुत शुक्रिया समीर मुशर्रफ उर्फ फरान युवा प्रधान�


सौरिख कन्नौज युनाइटेड भारत संवाद सूत्र- सौरिख ब्लाक के ग्राम पंचायत कबीरपुर पर सभी की निगाहें टिकी थी �नतीजे आने पर कबीरपुर से प्रधान पद के प्रत्याशी समीर मुशर्रफ उर्फ फरान ने 533 वोटों से जीत दर्ज करते हुए प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए ये खबर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचने के बाद फूले नहीं समाए कार्यकर्ता फ़ूल मालाओं के से साथ भव्य स्वागत किया गया नव निर्वाचित हुए कबीरपुर