इलाज कराने गए युवक की सीढ़ियों से उतरने के बाद,अचानक गिरने से हुई मौत

अनुपपुर-डाक्टर मनोज गुप्ता के घर पर पहुंचे गोविंदा निवासी एक व्यक्ति जिन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उन्हे डॉ मनोज गुप्ता ने सलाह दी कि आप हॉस्पिटल में भर्ती हो जाइए आक्सीजन लग जायेगा तो आराम मिल जाएंगा। जैसे ही मरीज डाक्टर के घर से बाहर निकल कर सीढी से उतर रहा था कि अचानक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही मरीज की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक अभी रायपुर से कोतमा आया था।