सड़क पर बिना वजह घूम रहे लोगो पर रामनगर पुलिस ने की चलानी कार्यवाही

अनूपपुर-जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के दुष्प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा आगामी 3 मई तक पूरे जिले में कोरोना कर्फ्यू की घोषणा की गई है बीते दिवस हुए नए आदेशों के बाद शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को भी लॉकडाउन में शामिल किया गया है जिला दण्डाधिकारी के आदेश के मुताबिक अब जिले में विवाह/अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे तथा एक ग्राम/नगर से दूसरे ग्राम/नगर में आवागमन हेतु संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति लेनी होगी बिना अनुमति के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल, दुकान अथवा खानपान के स्थल पर एक साथ 5 व्यक्तियों से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा।

रामनगर थाना अंतर्गत पौराधार,आमाडांड,बरतराई, क्षिरियाटोला, डोला, रामनगर, नगर सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में थाना प्रभारी आर के सोनी तथा अन्य स्टाफ द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों को कर्फ्यू का पालन करने की समझााईश दी जा रही है।

राजनगर भगतसिंह चौक कालीमंदिर तिराहे सहित अन्य क्षेत्र में थाना प्रभारी के साथ उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, उपनिरीक्षक दशरथ बागरी, उपनिरीक्षक फूलमती आरक्षक संजीव त्रिपाठी, कपिल चक्रवर्ती, अमित पटेल, चालक रिंकू गोले अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा बाजार व नगर का भ्रमण किया गया साथ ही कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले 35 लोगों से 3500 सौ रुपये वसूल किया गया साथ ही धारा 188 की 2 कार्यवाही भी की गई इसके उपरांत पुनः ऐसा न करने की समझाईस भी दी इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को भी रोका और उन्हें कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी गई।

पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चौक चौराहे पर रखी जा रही नजर-

थाना प्रभारी आर के सोनी के नेतृत्व काली मंदिर,शांतिनगर,बाजार दफाई, सीधी दफाई क्षेत्र सहित एसईसीएल की कॉलोनियों में लगातार भ्रमण किया जा रहा है इसके साथ ही रात में भी पुलिस गश्त की जा रही है हालांकि बीते वर्ष कोरोना की पहली लहर के तुलना में इस वर्ष बहुत कम लोग ही बाहर निकल रहे हैं इसके बावजूद पुलिस जिला दंडाधिकारी के आदेशों का पालन कराने के लिए पुलिस पूरे क्षेत्र में दलबल के साथ मुस्तैद नजर आ रही है।

थाना प्रभारी आर के सोनी ने कहा कि हमें मिलकर इस लड़ाई से लड़ना है और जहां तक संभव हो अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले व कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें उन्होंने आम जनों से यह भी अपील की कि बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेंस का पालन करें।