बिजुरी में नव निर्मित रेस्ट हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया गया

अनूपपुर-बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा आज कई दिनों से की जा रही थी जिसे नगर पालिका के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी द्वारा क्षेत्र वासियों की मांग को प्रशासनिक स्तर से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर प्रशासन द्वारा बिजुरी नगर पालिका क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर खोले जाने हेतु निश्चित जगह निर्धारित करने हेतु नगर पालिका को आदेशित किया गया इस आदेश के तहत नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा नगर में नवनिर्मित रेस्ट हाउस भवन को कोविद केयर सेंटर हेतु उपयुक्त पाया। नगर पालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी ने बताया की रेस्ट हाउस भवन कोविड केयर सेंटर हेतु उपयुक्त जगह है,यहां पर मरीजों के लिए सर्वसुविधा युक्त कमरे हैं। पानी व लाइट की समुचित व्यवस्था है वहीं डॉक्टरों व उनके स्टाफ के लिए अलग से कमरे निर्धारित किए गये हैं । नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा कोविद केयर सेंटर के समुचित व्यवस्था व संचालन हेतु नगरपालिका के कर्मचारियों को सेवा देने हेतु आदेशित किया गया है जिस आदेश के तहत कोविड केयर सेंटर के प्रभारी नगरपालिका के कर्मचारी कमलेश त्रिपाठी को बनाया गया है। वहीं सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक लखन साहू, आभास राणा, अशरफ कार्य में रहेंगे । दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक विनोद पांडेय, सतेंद्र सिंह, राजकुमार रजक कार्य पर रहेंगे तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 7 बजे तक पंकज श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, रवि कोल की ड्यूटी लगाई गई है।कर्मचारी राजेश पाठक जो प्रभारी कमलेश त्रिपाठी के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी द्वारा कोविद केयर सेंटर प्रभारी कमलेश त्रिपाठी को आदेशित किया है कि कोविड-19 हेतु समस्त व्यवस्थाएं निकाय से प्रदत्त सहायक दल के साथ सुचारू रूप से संचालित कराये तथा दल के सभी सदस्य कोवित केयर सेंटर की समस्त व्यवस्थाओ हेतु पुलिस प्रसासन,राजस्व प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर रखेगें।