बढ़ रहे कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, नगर को कराया जा रहा सैनिटाइज की छिड़काव 


रामानुजगंज :-- बढ़ते कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए नगर को कराया जा रहा सैनिटाइज कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए इन दिनों खास उपाय के तहत सड़कों और दुकानों के सामने भी सैनिटाइज किए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि वर्तमान में बलरामपुर रामानुजगंज जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे के द्वारा जिले में वर्तमान अति आवश्यक आपातकालीन सेवा में आंशिक छूट देकर एवं नियम शर्तों के साथ लॉकडाउन घोषित किया गया है साथ ही कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकने के लिए नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा नगर में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है नगर पंचायत के कर्मी शहर में घूमकर डिसइंफेक्टेंट केमिकल का स्प्रे कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान नगर पंचायत के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों एवं चौक चौराहों पर एलाउंसमेंट कराकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है एवं अपील कि जा रही है सभी लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें