दुकानदारो तथा बिना मास्क के घूम रहे लोगो पर प्रशासन और पुलिस ने की कार्यवाही

अनूपपुर - राज्य सरकार तथा जिला कलेक्टर अनुपपूर के आदेशानुसार लॉकडाउन लगाने के बावजूद राजनगर (बनगवाँ) के व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी से अपने अपने प्रतिष्ठानों के आधी शटर खोलकर शटर के नीचे से ग्राहकों को दुकान मे प्रवेश कराकर अंदर बैठा कर सामान दे रहे हैं। हार्डवेयर दुकान,कपडे,सोने-चाँदी, तथा अन्य दुकानदार दुकानों के बाहर बैठकर ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठाकर बाहर से शटर में लॉक लगाकर चोरी छुपे सामान दे रहे हैं। कई दुकानदार तो ग्राहकों को बिना मास्क के ही दुकान में प्रवेश करा रहे हैं। बार-बार अपील करने के पश्चात भी लोग नहीं माने तत्पश्चात राजेंद्र कुशवाहा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद बनगवांँ (राजनगर) तथा आर.के.सोनी थाना प्रभारी रामनगर द्वारा बार-बार समझाई देने के बाद भी यह लोग नहीं मान रहे थे। जिसको देखकर इस बार नगर परिषद तथा पुलिस कि टीम दल बल के साथ टीम निकली है।ऐसे में नगर परिषद बनगवाँ प्रशासन द्वारा 100 रुपए का जुर्माना कर दोबारा गलती होने पर कड़ी कार्रवाई की समझाइश दी गई है। पुलिस विभाग एवं नगर परिषद बनगवाँ के कर्मचारीयो के द्वारा संयुक्त रुप से नगर के बाजारो व हर गली गस्त कर आदेश/ नियम विरुद्ध दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। नगर परिषद बनगवाँ में कार्रवाई करने पर दुकानदारों में खलबली मच गई है।

पुलिस के द्वारा बगैर मास्क के सड़क पर बे वजह घुमते पाए जाने वाले लोगो पर कार्रवाई की गयी-

रामनगर प्रभारी आर.के. सोनी तथा नगर परिषद बनगवांँ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा साथ में राजनगर कस्बे में निरंतर गस्त कर आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। राज्य सरकार एवं कलेक्टर के आदेशों का संपूर्ण पालन करवाने के लिए नगर परिषद बनगवाँ के कर्मचारी एवं स्थानीय पुलिस लगी हुई है। नगर क्षेत्र में सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है समझाइश भी दी जा रही है। रोका भी जा रहा है। बगैर मास्क के सड़क पर चलते पाए जाने पर उन लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही हैं। पुलिस के द्वारा सुबह शाम दोनों समय नगर के क्षेत्रों में पॉइंट बनाकर कार्रवाई की जा रही है।