5 किराना,2 डेयरी दुकानों को किया 3 दिन के लिए प्रशासन ने किया सील

अनूपपुर- कोतमा नगर संचालित दूध की डेयरी तथा किराना दुकानो को कोविड-19 नियमों का पालन ना करते हुँए पाए जाने के कारण 05 दुकानों को 03 दिन के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम ने सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सभी दुकानों पर भारी भीड़ एकत्रित थी,जो नियम विरुद्ध था। प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा 02 डेयरी तथा 05 किराना दुकानों को प्रशासन की संयुक्त टीम जिसमें एसडीएम ऋषि सिंघई, तहसीलदार मनीष शुक्ला, थाना प्रभारी आर के बैस,पटवारी राजीव द्विवेदी,पटवारी दीपक मिश्रा सहित नगरपालिका की टीम ने जिसमें जया डेयरी,नेहा डेयरी किराना दुकानो में बिग मार्ट,हीरा स्वीट्स,चंदेरिया किराना,शारदा प्रोविजन स्टोर,न्यू केसरी ट्रेडर्स को 3 दिन के लिए कोविड नियमों का उल्लंघन करने के चलते सील किया गया है।