राजेश मसाला के चुनाव निशान "टेलीफोन" को मिल रहा चहुंओर समर्थन,


अमेठी। भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी राजेश अग्रहरि जिला पंचायत सदस्य पद वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी हैं जिनके समर्थक चुनावी समर में समर्थन के लिए कूद पड़े हैं। घर - घर चुनाव निशान "टेलीफोन" की पहचान करने में लगे हैं। समर्थकों में राकेश कुमार तिवारी व कामता प्रसाद सोनी आदि बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने में नहीं चूक रहे हैं।

संग्रामपुर बिकास खण्ड के ग्राम भावलपुर और इटौरी में नुक्कड़ सभा का आयोजन शुक्रवार को हुआ। भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी राजेश अग्रहरि ने सम्बोधित किया कि समस्या मुक्त गांव होगा और सर्वांगीण विकास गांव और गलियारों का होगा।

�भाजपा काशी प्रांत महामंत्री काशी प्रसाद तिवारी ने कहा कि सुशासन की सरकार हैं। अब भ्रष्टाचार जड से मिटेगा। भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी राजेश अग्रहरि को समर्थन दे। सरकार अमेठी की जिला पंचायत को आदर्श बनाना चाहती हैं। एक बार मौका दे।�अब�वे गांव सडक से जुडेगे साथ ही साथ बिकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। एक बार मौका दे। फिर कहने का मौका नहीं दूंगा। भ्रष्टाचार जड से मिटेगा। यह मेरा संकल्प है। सरकार सब कुछ करने को तैयार है। आप से अपील की है।

भाजपा नेता देव नारायन तिवारी ने कहा कि अमेठी नया जिला हैं। दस साल बीत गए। भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला। अब बिकास की लौ जलाई गई हैं उसे जलाने के लिए मतदाताओं के समर्थन की जरूरत है। एक मौका दे। फिर बिकास ही बिकास नजर आयेगा। ऐसे 40 पुरवे जो मुख्य सडक से नहीं जुडे हैं। ऐसी समस्या अब दूर होगी।

नुक्कड़ सभा में राकेश कुमार सिंह, काशी नरेश यादव, पूर्व प्रधान बिरजू यादव, लाट श्रीवास्तव, संजय कुमार पांडेय, कामता प्रसाद सोनी, राकेश कुमार तिवारी, राकेश कुमार, अमर सिंह आदि शमिल हुए।