अमेठी को आदर्श जिला पंचायत बनाऊंगा – राजेश मसाला

उत्तर प्रदेश के अमेठी में आगामी 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान होना निश्चित हुआ है जिसमें संग्रामपुर के वार्ड नंबर 30 से भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्याशी राजेश मसाला चुनाव मैदान में डटे हुए हैं तो वही कई अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में डटे हैं। राजेश मसाला के चुनाव मैदान में आ जाने से वार्ड नंबर 30 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण हो गया है। क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है और राजेश मसाला को भरपूर समर्थन भी क्षेत्र की जनता का मिल रहा है।

ग्रामीण जनता का कहना है बिना पद पाये ही जब राजेश मसाला समाज सेवा करते रहे हैं, गरीबों की मदद करते रहे हैं, बीमारों का इलाज कराते रहे हैं, गरीब कन्याओं की शादी ब्याह में आर्थिक मदद करते रहे हैं और हर वर्ष सर्दी के मौसम में रजाई व कंबल बिना भेदभाव के हर जाति व धर्म के मानने वालों को बांटते रहे हैं तो ऐसे प्रत्याशी को वोट देना हम सभी का कर्तव्य बनता है।

ग्रामीणों का यह भी कहना है अभी तक जितने भी प्रत्याशी यहां से जीते हैं उन्होंने और न ही जिला पंचायत के अध्यक्ष ने हम लोगों के लिए कुछ किया है। अपना घर, बैंक बैलेंस जरूर भर लिया है लेकिन राजेश मसाला में ऐसी कोई बात दिखती नहीं है।

वह एक बड़े उद्योगपति हैं जिन्हें सरकारी धन के बंदरबांट की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार दिया है जिससे बेरोजगारी घटी है और लोगों का परिवार जी रहा है। ऐसे में इस बार राजेश मसाला को भारी मतों से विजई बनाया जाए जिससे क्षेत्र में विकास हो सके।