प्रकृति के मार से मायुस हुऐ किसान अचानक मौसम बिगड़ने से गिरा बर्फ और पानी सब्जी फसल हुआ नुकसान

वाड्रफनगर :- - बलरामपुर जिले के ब्लॉक वाड्रफनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत परसरीहा पंनसारा बरतीकलॉ सावित्रीपुर बरतीखुर्द और क्षेत्रो में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से लगभग आधा घण्टा से ओलावृष्टीऔर पानी गिरने से किसानों के सब्जी फसल खीरा , महुआ ,आम नुकसान हो गया किसानो के चेहरो पर मायुसी छा गयी जिससे किसानों द्वारा शासन से क्षतिपूर्ति की मांग की गई है बर्फ ढेर घण्टा तक नही पिघला है और ग्रामीणो के घरो खलीहानो मे रखे पैरावट मे जमे रहे बर्फ