जुनाडीह स्कूल की शिक्षिका बिंदुलता पढ़ाई तुंहर द्वार मे बनी नायिका

*गेवरा/दीपका:पढ़ाई तुंहर द्वार में नायिका बनी जुनाडीह स्कूल की शिक्षिका बिंदुलता*

सीजी पोर्टल के पढ़ाई तुंहर द्वार में जुनाडीह स्कूल की शिक्षका बिंदुलता राठौर को नायिका बनाया गया है ।पढ़ाई तुँहर द्वार एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है ।

बच्चों के अध्यापन से लेकर शिक्षकों के एकजुट होकर किए जा रहे कार्य एवं नवाचारों को खोजने के लिए हमारे नायक कालम के माध्यम से जो प्रक्रिया प्रारंभ किया गया था आज उसकी बदौलत शिक्षा विभाग के पास सैकड़ों उत्कृष्ट शिक्षकों के नाम प्राप्त हो चुके हैं ।जिनके प्रयास अत्यंत सराहनीय है पीजीपोर्टल पढ़ाई तुँहर द्वार स्कूली बच्चों से अभी लगातार ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन होते आ रहे हैं अभी भी शिक्षक बच्चों को सीखने सिखाने में जुटे हुए हैं राजभर में लॉकडाउन लगने लगा है परंतु शिक्षकों के मार्गदर्शी स्वभाव तथा उनकी उपलब्धियों को लगातार हमारे नायक में स्थान दिया जा रहा है कटघोरा ब्लॉक संकुल बिंझरा के जुनाडीह स्कूल की शिक्षिका बिंदु लता राठौर को सीजी पोर्टल पढ़ाई तुँहर द्वार में नायिका की जिम्मेदारी मिली है प्रथम बार में ही बिंदुलता को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु हमारे नायक में स्थान प्राप्त हुआ ।

सीजी पोर्टल द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में से प्रतिदिन एक-एक जिला से नायक का चयन किया जाता है इसके अलावा शिक्षिका बिंदुलता राठौर के द्वारा पढ़ाई तुँहर द्वार में बहुत सारे काम किए हैं जिसके तहत मोहल्ला का संचालन , एनीमेटेड कार्टून वीडियो, शिक्षक T.L.M. का निर्माण ,एजुकेशनल एनीमेटेड कार्टून वीडियो से स्कूल के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के भरसक प्रयास किया ।