जिले में कोरोना से आज फिर एक मौत

अनूपपुर - अब अनूपपुर जिले मे आये दिन कोरोना से मौते हो रही है बीती रात एक पुरुष की कोरोना से मौत हो गई जिले के कोतमा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ के.एल.दीवान ने मौत की पुष्टी की है।बताया गया कि भालूमाड़ा निवासी पुरुष की रात में ज्यादा तबियत बिगड़ने की वजह से कोतमा हॉस्पिटल में कोविड टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर परिजनों के कहे अनुसार भालूमाड़ा एसईसीएल हॉस्पिटल से उन्हे बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया था किंतु पुरुष ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

अपील- आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें,घर पर रहे सुरक्षित रहे।मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखे।अपने हाथो को बार बार साबुन से अच्छी तरह से धोए।