जहाँगीरगंज पूर्वी सीट लोगों के बीच बनी चर्चा का विषय -अभिषेक कन्नौजिया


अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में प्रत्याशियों का निकलना व लोगों को चुनाव के बारे बताकर समर्थन मांगना इस समय जोरों पर हैं।वैसे तो आलापुर तहसील क्षेत्र के वार्ड 01 जहाँगीरगंज पूर्वी सीट लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।अनेकों प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने के बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कन्नौजिया की लहर बरकरार हैं।फिर भी चुनाव की तारीख नजदीक आते ही अभिषेक कन्नौजिया को जिताने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।आपको बताते चले कि जहाँगीर गंज पूर्वी क्षेत्र से जिला पंचायत प्रत्याशी अभिषेक कन्नौजिया क्षेत्र के लोगों की पहली पसन्द हैं।तो वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुझे क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ गरीब अमीर जाति धर्म से उठकर जो व्यक्ति समाज के साथ खड़ा रहेगा उसी को हमारा सहयोग हैं।मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि ये सब सारी अच्छाइयां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अभिषेक कन्नौजिया में पहले से छिपी है।जिन्हें हम लोग चुनाव जिताने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निकलकर लोगों से मुलाकात कर एक अच्छे नेक ईमानदार सज्जन के पक्ष में वोट करने की मांग कर रहे हैं।जिससे हमारे गांव के साथ-साथ क्षेत्र का विकास हो सके।जीत किसकी होगी यह तो भविष्य ही बताएगा फिर भी अभिषेक कन्नौजिया को चुनाव जिताने के लिए भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण भगवान मिश्र ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भूमि ग्राम्य विकास बैंक के डायरेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय,भायुजमो जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पप्पू,भायुजमो जिलामंत्री अभय सिंह मोनू,मण्डल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह,पूर्व सांसद प्रतिनिधि डाॅ.संजय सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर मिश्र उर्फ गंगा मिश्र,मण्डल उपाध्यक्ष रामविनय वर्मा,संतोष पाण्डेय,भाजपा नेता विवेक सिंह,वीरेंद्र सिंह, महेंद्र विष्णु पांडेय,समशेर सिंह राजपूत,युवा भाजपा नेता विवेक मिश्र,मुसाफिर सोनकर,अनिल कन्नौजिया,रामचरन सिंह,युवा नेता राहुल सिंह,वरिष्ठ नेता भंवरनाथ विश्वकर्मा,नंदलाल निषाद,सोनू उर्फ मो. सिराज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।